एसबीआई मेजा में सोशल डिस्टेंसिंग के कारण पेंशनधारियों की हो रही फजीहत

लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से वयोवृद्ध पेंशनधारियों की फजीहत हो रही है। नियम है कि मेडिकल पेंशनधारी के घर पर वेरी फिकेशन करके उनके परिजनों को पैसा दिया जाता है या फिर बैंक तक आने पर प्रबन्धक द्वारा स्वयं बाहर आकर वेरी फिकेशन करके उसके साथ आये लोगो को पैसा दिया जाता है, लेकिन भारतीय स्टेट बैंक मेजा में बीमार पेंशनधारी को लाइन में लग्न पड़ता है वह भी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत।


" alt="" aria-hidden="true" />


ऐसे में बीमार पेंशनधारी को खतरा बना रहता है। सोमवार को 4 बीमार पेंशनधारी की हालत नाजुक होने का बावजूद उनके पास वेरिफिकेसजन के लिए कोई भी बैंक कर्मी नही आया। जिसमे लगभग 80 वर्ष के मेडरा निवासी रामतीर्थ, मेजा निवासी लालचंद शर्मा, मेडरा निवासी कालू पाल और मेडरा के ही सुनील कुमार बीमारी हालात में घण्टो बाहर खड़े रहे, लेकिन कोई भी बैंककर्मी मानवता नही दिखाई। इस सम्बन्ध में जब शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मेरे पास नही आया जो पेंशनधारी बीमार हो।सोशल डिस्टेंसिंग के बारे उनका कहना था कि इसका पूरा ख्याल रखते हुए कार्य किया जा रहा है फिर भी पब्लिक है कि मानती ही नही।



Popular posts