कोरोना से मुंबई में लॉकडाउन, 31 मार्च तक 12 घंटे खुलेंगे पेट्रोल पंप

कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. राज्य सरकार ने राजधानी मुंबई समेत चार शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस दौरान आवश्यक आवश्यकता की वस्तुओं, जैसे राशन, सब्जी, दूध, दवा की दुकानों को छोड़कर बाजार बंद रहेगा. घरेलू गैस और पेट्रोल पंप को भी लॉकडाउन से राहत दी गई है. मुंबई में पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे, लेकिन 31 मार्च तक केवल 12 घंटे ही यहां ईंधन लिया जा सकेगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए जनता कर्फ्यू से ठीक एक दिन पहले शनिवार को पेट्रोल पंप डीलरों की ओर से कहा गया है कि वे इसका समर्थन करते हुए पंप बंद रखेंगे. मुंबई पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार यानी 23 से 31 मार्च तक पेट्रोल पंप सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुले रखे जाएंगे. पंप पर कार्यरत कर्मचारियों के भी संक्रमित होने का पूरा खतरा है, लेकिन जनता को असुविधा न हो, इसके लिए पंप खुले रखने का निर्णय लिया गया.



यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, चार शहरों में लॉकडाउन


पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी काम के घंटे कम नहीं करेगा. इस निर्णय की समीक्षा 31 मार्च को की जाएगी और हालात के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अधिक जरूरी न होने पर घर से न निकलने की अपील की है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, पुणे और नागपुर समेत प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में 31 मार्च तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान और कार्यालय बंद रखने के आदेश दिए हैं.



 



 


यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का डर, मुंबई के रेलवे स्टेशन पर मच गई अफरा-तफरी


बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना पीड़ितों की संख्या जहां देश में 325 से अधिक हो चुकी है, वहीं महाराष्ट्र इस सूची में शीर्ष पर है. अकेले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 60 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. सरकार ने हालात की गंभीरता को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के छात्रों को बगैर परीक्षा लिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश दे दिए थे.



 



आजतक के नए ऐप से अपने फोन