Delhi Elections 2020: पति ने साझा किया सुषमा स्वराज का संदेश, ‘एकजुट BJP को कोई नहीं हरा सकता’

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज गली-गली जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी भले ही इस बार किसी चेहरे के साथ ना उतर रही हो, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का संदेश वह लोगों तक पहुंचा रही है. सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव को लेकर कई ट्वीट किए, इसी दौरान उन्होंने सुषमा स्वराज का एक संदेश भी दिया. स्वराज कौशल ने लिखा सुषमा कहती थीं कि एकजुट बीजेपी को दिल्ली में कोई नहीं हरा सकता है.


बता दें कि 1998 में सुषमा स्वराज कुछ समय के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं और लंबे समय तक वह देशभर में पार्टी का लोकप्रिय चेहरा भी थीं.


स्वराज कौशल ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, ‘8 तारीख को दिल्ली में चुनाव होना है. सुषमा स्वराज कहा करती थीं दिल्ली में एकजुट भाजपा को कोई नहीं हरा सकता. आज यही हालात हैं, हजारों बीजेपी के कार्यकर्ता आज सड़कों पर हैं. बीजेपी के पास आज मौका है, ऐसे ही आगे बढ़ते रहें.’



Delhi is going to polls on 8th February 2020. @sushmaswaraj used to say 'Nothing can defeat the united BJP in Delhi." That is the situation today. There are thousands of BJP workers on the ground. Their effort is mindboggling. Today BJP has a decisive edge. Please keep it up.




 



— Governor Swaraj (@governorswaraj) February 4, 2020

‘आखिरी राउंड में जीती जाती है मैराथन’


इसके अलावा भी उन्होंने ट्वीट में कई बातें लिखीं. उन्होंने कई ट्वीट का जवाब भी दिया और लिखा कि कई मैराथन आखिरी राउंड में जीता जाता है. प्रचार और होर्डिंग बोर्ड से चुनाव नहीं जीते जाते हैं, इसके लिए एक संगठन की जरूरत होती है. जमीन पर बीजेपी के संगठन का कोई मुकाबला नहीं है.